क़याम-ए-दैर-ओ-तवाफ़-ए-हरम नहीं करते
क़याम-ए-दैर-ओ-तवाफ़-ए-हरम नहीं करते
ज़माना-साज़ तो करते हैं हम नहीं करते
तुम्हारी ज़ुल्फ़ को सुलझाएँगे वो दीवाने
जो अपने चाक-ए-गरेबाँ का ग़म नहीं करते
उतर चुका है रग-ओ-पै में ज़हर-ए-ग़म फिर भी
ब-पास-अहद-ए-वफ़ा चश्म नम नहीं करते
ये अपना दिल है कि इस हाल में भी ज़िंदा हैं
सितम कुछ अहल-ए-सितम हम पे कम नहीं करते
गिरफ़्ता-दिल हैं बुतान-ए-हरम कि अब शाइर
नशात-ओ-ऐश के सामाँ बहम नहीं करते
सुना रहे हैं जहाँ को हदीस-ए-दार-ओ-रसन
हिकायत-ए-क़द-ओ-गेसू रक़म नहीं करते
वो आस्तान-ए-शही हो कि आस्ताना-ए-दोस्त
ये अब कहीं सर-ए-तस्लीम ख़म नहीं करते
(922) Peoples Rate This