जिस राह से भी गुज़र गए हम
जिस राह से भी गुज़र गए हम
हर दिल को गुदाज़ कर गए हम
जल्वे थे किसी के कार-फ़रमा
हर नक़्श में रंग भर गए हम
क्या जानिए क्या था उस नज़र में
उलझे तो सँवर सँवर गए हम
हम भाँप गए थे रंग-ए-महफ़िल
कहने को तो बे-ख़बर गए हम
हर दिल था उदासियों का म'अबद
हर गाम ठहर ठहर गए हम
बे-मेहरी-ए-दोस्त तल्ख़ी-ए-ज़ीस्त
किस किस से निबाह कर गए हम
उम्मीद-ए-वफ़ा पे जीने वालो
उम्मीद-ए-वफ़ा में मर गए हम
(811) Peoples Rate This