ज़मीं से उगती है या आसमाँ से आती है
ज़मीं से उगती है या आसमाँ से आती है
ये बे-इरादा उदासी कहाँ से आती है
इसे नए दर-ओ-दीवार भी न रोक सके
वो इक सदा जो पुराने मकाँ से आती है
बदन की बॉस नसीम-ए-लिबास बू-ए-नफ़स
कोई महक हो उसी ख़ाक-दाँ से आती है
दिलों की बर्फ़ पिघलती नहीं है जिस के बग़ैर
वो आँच एक ग़म-ए-बे-निशाँ से आती है
सुख़न-वरी है नज़र से नज़र का नाज़-ओ-नियाज़
अरूज़ से न ज़बान-ओ-बयाँ से आती है
(1221) Peoples Rate This