ये कौन ख़्वाब में छू कर चला गया मिरे लब
ये कौन ख़्वाब में छू कर चला गया मिरे लब
पुकारता हूँ तो देते नहीं सदा मिरे लब
ये और बात किसी के लबों तलक न गए
मगर क़रीब से गुज़रे हैं बार-हा मिरे लब
अब उस की शक्ल भी मुश्किल से याद आती है
वो जिस के नाम से होते न थे जुदा मिरे लब
अब एक उमर से गुफ़्त-ओ-शुनीद भी तो नहीं
हैं बे-नसीब मिरे कान बे-नवा मिरे लब
ये शाख़साना-ए-वहम-ओ-गुमान था शायद
कुजा वो समरा-ए-बाग़-ए-तलब कुजा मिरे लब
(914) Peoples Rate This