लुभाता है अगरचे हुस्न-ए-दरिया डर रहा हूँ मैं
लुभाता है अगरचे हुस्न-ए-दरिया डर रहा हूँ मैं
सबब ये है कि इक मुद्दत किनारे पर रहा हूँ मैं
ये झोंके जिन से दिल में ताज़गी आँखों में ठंडक है
इन्ही झोंकों से मुरझाया हुआ शब भर रहा हूँ मैं
तिरे आने का दिन है तेरे रस्ते में बिछाने को
चमकती धूप में साए इकट्ठे कर रहा हूँ मैं
कोई कमरा है जिस के ताक़ में इक शम्अ' जलती है
अँधेरी रात है और साँस लेते डर रहा हूँ मैं
मुझे मा'लूम है अहल-ए-वफ़ा पर क्या गुज़रती है
समझ कर सोच कर तुझ से मोहब्बत कर रहा हूँ मैं
(942) Peoples Rate This