Rubaais of Ahmad Husain Mail
नाम | अहमद हुसैन माइल |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ahmad Husain Mail |
ये मुझ से न पूछ तू ने क्या क्या देखा
यारब मिरे दिल में है उजाला तेरा
साबित है तन में बादशाही दिल की
पीरी में शबाब की निशानी न मली
पैदल न मुझे रोज़-ए-शुमार उन से दे
नक़्शा लैल-ओ-नहार का खींचा है
माना वाइ'ज़ बड़ा ही अल्लामा है
मैं सर पे गुनाहों का लिए बार आया
मैं अपने कफ़न का सीने वाला निकला
कुछ लुत्फ़-ए-सुख़न वक़्त-ए-मुलाक़ात नहीं
कहते हैं कि रौनक़-ए-जमाली हूँ मैं
इक़रार नगर को गदाई का है
हमराह अदम से इज़्तिराब आया है
है सू-ए-फ़लक नज़र तमाशा क्या है
है अर्श भी यक फ़र्श क़दम का तेरे
ग़फ़लत के तुख़्म बोने वाले उठे
अश्क आए ग़म-ए-शह से जो चश्म-ए-तर में
अल्लाह मताअ-ए-ज़िंदगानी मिल जाए
अफ़्ज़ूँ जो शबाब दम-ब-दम होता है