Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_3466e67604e14beb39060bf7a1e67f3d, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
कोई हसीन है मुख़्तार-ए-कार-ख़ाना-ए-इश्क़ - अहमद हुसैन माइल कविता - Darsaal

कोई हसीन है मुख़्तार-ए-कार-ख़ाना-ए-इश्क़

कोई हसीन है मुख़्तार-ए-कार-ख़ाना-ए-इश्क़

कि ला-मकाँ ही की चौखट है आस्ताना-ए-इश्क़

निगाहें ढूँढ रही हैं दिल-ए-यगाना-ए-इश्क़

इशारे पूछ रहे हैं कहाँ है ख़ाना-ए-इश्क़

फिरेंगे हश्र में गर्द-ए-दिल-ए-यगाना-ए-इश्क़

करेंगे पेश-ए-ख़ुदा हम तवाफ़-ए-ख़ाना-ए-इश्क़

नई सदा हो नए होंठ हों नया लहजा

नई ज़बाँ से कहूँ गर कहूँ फ़साना-ए-इश्क़

जो मौलवी हैं वो लिक्खेंगे कुफ़्र के फ़तवे

सुनाऊँ सूरत-ए-मंसूर अगर तराना-ए-इश्क़

अगर लगे तो लगे चोट मेरे नाले की

अगर पड़े तो पड़े दिल पे ताज़ियाना-ए-इश्क़

जो डाल दें उसे पत्थर पे भी फले-फूले

दरख़्त-ए-तूर बने सब्ज़ हो के दाना-ए-इश्क़

तुम्हीं कहो जो लुटा दें तो कौन ख़ाली हो

ख़ज़ाना हुस्न का अफ़्ज़ूँ है या ख़ज़ाना-ए-इश्क़

वो रात आए कि सर तेरा ले के बाज़ू पर

तुझे सुलाऊँ बयाँ कर के मैं फ़साना-ए-इश्क़

वो दर तक आते नहीं दर से हम नहीं उठते

उधर बहाना-ए-हुस्न और इधर बहाना-ए-इश्क़

सिखाई किस ने ये रफ़्तार मेरे नाले को

कमर की तरह लचकता है ताज़ियाना-ए-इश्क़

किसी को प्यार करेगा शबाब में तू भी

तिरे भी घर में जलेगा चराग़-ए-ख़ाना-ए-इश्क़

जो ख़ुश-नवीस मिले कोई देंगे दिल अपना

हम इस किताब में लिखवाएँगे फ़साना-ए-इश्क़

गए हैं वो मिरी महफ़िल में भूल कर रूमाल

ये जा-नमाज़ बिछा कर पढ़ूँ दोगाना-ए-इशक़

किसी के हुस्न ने काफ़िर बना दिया 'माइल'

लगा के क़श्क़ा-ए-दुर्द-ए-शराब-ख़ाना-ए-इश्क़

(973) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Koi Hasin Hai MuKHtar-e-kar-KHana-e-ishq In Hindi By Famous Poet Ahmad Husain Mail. Koi Hasin Hai MuKHtar-e-kar-KHana-e-ishq is written by Ahmad Husain Mail. Complete Poem Koi Hasin Hai MuKHtar-e-kar-KHana-e-ishq in Hindi by Ahmad Husain Mail. Download free Koi Hasin Hai MuKHtar-e-kar-KHana-e-ishq Poem for Youth in PDF. Koi Hasin Hai MuKHtar-e-kar-KHana-e-ishq is a Poem on Inspiration for young students. Share Koi Hasin Hai MuKHtar-e-kar-KHana-e-ishq with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.