सब क़रीने उसी दिलदार के रख देते हैं
सब क़रीने उसी दिलदार के रख देते हैं
हम ग़ज़ल में भी हुनर यार के रख देते हैं
शायद आ जाएँ कभी चश्म-ए-ख़रीदार में हम
जान ओ दिल बीच में बाज़ार के रख देते हैं
ताकि ता'ना न मिले हम को तुनुक-ज़र्फ़ी का
हम क़दह सामने अग़्यार के रख देते हैं
अब किसे रंज-ए-असीरी कि क़फ़स में सय्याद
सारे मंज़र गुल-ओ-गुलज़ार के रख देते हैं
ज़िक्र-ए-जानाँ में ये दुनिया को कहाँ ले आए
लोग क्यूँ मसअले बेकार के रख देते हैं
वक़्त वो रंग दिखाता है कि अहल-ए-दिल भी
ताक़-ए-निस्याँ पे सुख़न यार के रख देते हैं
ज़िंदगी तेरी अमानत है मगर क्या कीजे
लोग ये बोझ भी थक-हार के रख देते हैं
हम तो चाहत में भी 'ग़ालिब' के मुक़ल्लिद हैं 'फ़राज़'
जिस पे मरते हैं उसे मार के रख देते हैं
(2689) Peoples Rate This