पेच रखते हो बहुत साहिबो दस्तार के बीच
पेच रखते हो बहुत साहिबो दस्तार के बीच
हम ने सर गिरते हुए देखे हैं बाज़ार के बीच
बाग़बानों को अजब रंज से तकते हैं गुलाब
गुल-फ़रोश आज बहुत जमा हैं गुलज़ार के बीच
क़ातिल इस शहर का जब बाँट रहा था मंसब
एक दरवेश भी देखा उसी दरबार के बीच
कज-अदाओं की इनायत है कि हम से उश्शाक़
कभी दीवार के पीछे कभी दीवार के बीच
तुम हो ना-ख़ुश तो यहाँ कौन है ख़ुश फिर भी 'फ़राज़'
लोग रहते हैं इसी शहर-ए-दिल-आज़ार के बीच
(3282) Peoples Rate This