गिला फ़ुज़ूल था अहद-ए-वफ़ा के होते हुए
गिला फ़ुज़ूल था अहद-ए-वफ़ा के होते हुए
सो चुप रहा सितम-ए-ना-रवा के होते हुए
ये क़ुर्बतों में अजब फ़ासले पड़े कि मुझे
है आश्ना की तलब आश्ना के होते हुए
वो हीला-गर हैं जो मजबूरियाँ शुमार करें
चराग़ हम ने जलाए हवा के होते हुए
न चाहने पे भी तुझ को ख़ुदा से माँग लिया
ये हाल है दिल-ए-बे-मुद्दआ के होते हुए
न कर किसी पे भरोसा कि कश्तियाँ डूबें
ख़ुदा के होते हुए नाख़ुदा के होते हुए
मगर ये अहल-ए-रिया किस क़दर बरहना हैं
गलीम ओ दल्क़ ओ अबा ओ क़बा के होते हुए
किसे ख़बर है कि कासा-ब-दस्त फिरते हैं
बहुत से लोग सरों पर हुमा के होते हुए
'फ़राज़' ऐसे भी लम्हे कभी कभी आए
कि दिल-गिरफ़्ता रहे दिलरुबा के होते हुए
(4720) Peoples Rate This