Heart Broken Poetry of Ahmad Azeem
नाम | अहमद अज़ीम |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ahmad Azeem |
उन से भी पूछिए कभी अपनी ज़मीं का कर्ब
इसी लिए तो हार का हुआ नहीं मलाल तक
ऐ शाम-ए-हिज्र-ए-यार मिरी तू गवाही दे
आहन ओ संग को ज़हराब-ए-फ़ना चाट गया
क़र्या-ए-इंतिज़ार में उम्र गँवा के आए हैं
मैं तो सोया भी न था क्यूँ ये दर-ए-ख़्वाब गिरा
किसे ख़बर कि है क्या क्या ये जान थामे हुए
इसी लिए तो हार का हुआ नहीं मलाल तक
इश्क़ में हो के मुब्तिला दिल ने कमाल कर दिया
दस्तक हवा की सुन के कभी डर नहीं गया
ऐसी भी कहाँ बे-सर-ओ-सामानी हुई है
ऐसा इलाज-ए-हब्स-ए-दिल-ए-ज़ार चाहिए
अब सोचिए तो दाम-ए-तमन्ना में आ गए