कर के असीर-ए-ग़म्ज़ा-ओ-नाज़-ओ-अदा मुझे
कर के असीर-ए-ग़म्ज़ा-ओ-नाज़-ओ-अदा मुझे
ऐ दिल-नवाज़ तू ने ये क्या दे दिया मुझे
जाना था इतनी जल्द तो आया था किस लिए
एक एक पल है हिज्र का सब्र-आज़मा मुझे
बुझने लगी है शम्-ए-शबिस्तान-ए-आरज़ू
अब सूझता नहीं है कोई रास्ता मुझे
आँखें थीं फ़र्श-ए-राह तुम्हारे लिए सदा
तुम आस पास हो यहीं ऐसा लगा मुझे
ये दर्द-ए-दिल है मेरे लिए अब वबाल-ए-जाँ
मिलता नहीं कहीं कोई दर्द-आश्ना मुझे
कश्ती-ए-दिल का सौंप दिया जिस को नज़्म-ओ-नस्क़
देता रहा फ़रेब वही नाख़ुदा मुझे
रहज़न से बढ़ के उस का रवय्या था मेरे साथ
पहली निगाह में जो लगा रहनुमा मुझे
अब मैं हूँ और ख़्वाब-ए-परेशाँ है मेरे साथ
कितना पड़ेगा और अभी जागना मुझे
क्या ये जुनून-ए-शौक़ गुनाह-ए-अज़ीम है
किस जुर्म की मिली है ये आख़िर सज़ा मुझे
'बर्क़ी' न हो उदास सर-ए-रहगुज़र है वो
पैग़ाम दे गई है ये बाद-ए-सबा मुझे
(1100) Peoples Rate This