Coupletss of Agha Shayar Qazalbash
नाम | आग़ा शाएर क़ज़लबाश |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Agha Shayar Qazalbash |
जन्म की तारीख | 1871 |
मौत की तिथि | 1940 |
तुम कहाँ वस्ल कहाँ वस्ल की उम्मीद कहाँ
पामाल कर के पूछते हैं किस अदा से वो
पहले इस में इक अदा थी नाज़ था अंदाज़ था
मिलना न मिलना ये तो मुक़द्दर की बात है
लो हम बताएँ ग़ुंचा-ओ-गुल में है फ़र्क़ क्या
किस तरह जवानी में चलूँ राह पे नासेह
कलेजे में हज़ारों दाग़ दिल में हसरतें लाखों
इस लिए कहते थे देखा मुँह लगाने का मज़ा
हमीं हैं मौजिब-ए-बाब-ए-फ़साहत हज़रत-ए-'शाइर'
इक बात कहें तुम से ख़फ़ा तो नहीं होगे
बड़े सीधे-साधे बड़े भोले-भाले
अबरू न सँवारा करो कट जाएगी उँगली