Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_628a18221592ef1434c56e8333a755ae, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
इश्क़-ए-दहन में गुज़री है क्या कुछ न पूछिए - आग़ा हज्जू शरफ़ कविता - Darsaal

इश्क़-ए-दहन में गुज़री है क्या कुछ न पूछिए

इश्क़-ए-दहन में गुज़री है क्या कुछ न पूछिए

नाग़ुफ़्तनी है हाल मिरा कुछ न पूछिए

क्या दर्द-ए-इश्क़ का है मज़ा कुछ न पूछिए

कहता है दिल किसी से दवा कुछ न पूछिए

महशर के दग़दग़े का मैं अहवाल क्या कहूँ

हंगामा जो हुआ सो हुआ कुछ न पूछिए

जब पूछिए तो पूछिए क्या गुज़री इश्क़ में

हम से तो और उस के सिवा कुछ न पूछिए

क्या क्या ये सब्ज़ बाग़ दिखाती है नज़'अ में

दम दे रही है जो जो क़ज़ा कुछ न पूछिए

पूछा जो हम ने गोर-ए-ग़रीबाँ का जा के हाल

आई ये तुर्बतों से सदा कुछ न पूछिए

क़िस्मत से पाइए जो कभी उस को ख़ुश-मिज़ाज

क्या कुछ न कहिए यार से क्या कुछ न पूछिए

रगड़ी हैं एड़ियाँ तो हुई है ये मुस्तजाब

किस आजिज़ी से की है दुआ कुछ न पूछिए

छोड़ा जो मुर्दा जान के सय्याद ने मुझे

क्यूँकर उड़ा मैं हो के रिहा कुछ न पूछिए

तरसा किया मैं दौलत-ए-दीदार के लिए

क़िस्मत ने जो सुलूक किया कुछ न पूछिए

उल्फ़त का नाम ले के नज़र-बंद हो गए

पाई जो प्यार कर के सज़ा कुछ न पूछिए

क्या सरगुज़िश्त गोर-ए-ग़रीबाँ की मैं कहूँ

अहवाल-ए-बंदगान-ए-ख़ुदा कुछ न पूछिए

ख़ुशबू ने आप की जो सर-अफ़राज़ उसे किया

किस नाज़ से चली है सबा कुछ न पूछिए

पूछा 'शरफ़' के मरने का उन से जो वाक़िआ

आँखों में अश्क भर के कहा कुछ न पूछिए

(892) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Ishq-e-dahan Mein Guzri Hai Kya Kuchh Na Puchhiye In Hindi By Famous Poet Agha Hajju Sharaf. Ishq-e-dahan Mein Guzri Hai Kya Kuchh Na Puchhiye is written by Agha Hajju Sharaf. Complete Poem Ishq-e-dahan Mein Guzri Hai Kya Kuchh Na Puchhiye in Hindi by Agha Hajju Sharaf. Download free Ishq-e-dahan Mein Guzri Hai Kya Kuchh Na Puchhiye Poem for Youth in PDF. Ishq-e-dahan Mein Guzri Hai Kya Kuchh Na Puchhiye is a Poem on Inspiration for young students. Share Ishq-e-dahan Mein Guzri Hai Kya Kuchh Na Puchhiye with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.