गर्द उड़े या कोई आँधी ही चले
गर्द उड़े या कोई आँधी ही चले
ये उमस तो किसी उनवान टले
अंग पर ज़ख़्म लिए ख़ाक मले
आन बैठे हैं तिरे महल तले
अपना घर शहर-ए-ख़मोशाँ सा है
कौन आएगा यहाँ शाम ढले
दिल-ए-परवाना पे क्या गुज़रेगी
जब तलक धूप बुझे शम्अ' जले
रूप की जोत है काला जादू
इक छलावा कि फ़रिश्तों को छले
दलदलों में भी कँवल खिलते हैं
नख़्ल-ए-उम्मीद बहर-तौर भले
अपने ही रैन-बसेरों की तरफ़
लौट आए हैं सभी शाम ढले
मय-कदे में तो नशा बटता है
कौन याँ जाँचे बुरे और भले
रौशनी देख के चुँधिया जाएँ
जो अँधेरों में बढ़े और पले
ख़ार तो सैफ़ बनेगा गुल की
ये भले ही किसी गुलचीं को खले
रात बाक़ी है अभी तो 'परवेज़'
बादा सर-जोश रहे दौर चले
(809) Peoples Rate This