Nazams of Adil Mansuri
नाम | आदिल मंसूरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Adil Mansuri |
जन्म की तारीख | 1936 |
मौत की तिथि | 2009 |
जन्म स्थान | Ahmadabad |
वो मर गई थी
वक़्त की रेत पे
वक़्त की पीठ पर
वालिद के इंतिक़ाल पर
उफ़ुक़ की हथेली से सूरज न उभरे
टूटी लज़्ज़त की ख़ुशबू
तिलिस्मी ग़ार का दरवाज़ा
तंहाई
तंग तारीक गली में कुत्ता
सियाह सायों की तिश्नगी में
सियाह चाँद के टुकड़ों को मैं चबा जाऊँ
सितारा सो गया है
शुऊर नीली रुतूबतों में उलझ गया है
सातवीं पिसली में पीली चाँदनी
सफ़ेद रात से मंसूब है लहू का ज़वाल
साए की पिसली से निकला है जिस्म तिरा
रात और दिन के दरमियाँ कोई
पत्थर पर तस्वीर बना कर
नज़्म
नज़्म
नज़्म
लहू को सुर्ख़ गुलाबों में बंद रहने दो
लफ़्ज़ की छाँव में
कीचड़ में अटा मौसम
खिड़की अंधी हो चुकी है
हश्र की सुब्ह दरख़्शाँ हो मक़ाम-ए-महमूद
गोश्त की सड़कों पर
गोल कमरे को सजाता हूँ
फ़ैज़
एक नज़्म