सफ़ेद रात से मंसूब है लहू का ज़वाल
सफ़ेद रात से मंसूब है लहू का ज़वाल
सबा के शानों पे बिखरे सुनहरी धूप के बाल
हर एक लफ़्ज़ के चेहरे पे मल दिया है मलाल
मिटे मिटे से मआनी बुझे बुझे से ख़याल
पिघलते लम्हों के हाथों में रौशनी का मआल
ख़िलाफ़ की नाफ़ से रह रह के सर उठाते सवाल
मिरे बदन का तजस्सुस मिरे गुनाह की ढाल
(867) Peoples Rate This