ज़मीं छोड़ कर मैं किधर जाऊँगा
ज़मीं छोड़ कर मैं किधर जाऊँगा
अँधेरों के अंदर उतर जाऊँगा
मिरी पतियाँ सारी सूखी हुईं
नए मौसमों में बिखर जाऊँगा
अगर आ गया आइना सामने
तो अपने ही चेहरे से डर जाऊँगा
वो इक आँख जो मेरी अपनी भी है
न आई नज़र तो किधर जाऊँगा
वो इक शख़्स आवाज़ देगा अगर
मैं ख़ाली सड़क पर ठहर जाऊँगा
पलट कर न पाया किसी को अगर
तो अपनी ही आहट से डर जाऊँगा
तिरी ज़ात में साँस ली है सदा
तुझे छोड़ कर मैं किधर जाऊँगा
(888) Peoples Rate This