ये नहीं वो रहगुज़र कुछ और है
ये नहीं वो रहगुज़र कुछ और है
मेरे ख़्वाबों का नगर कुछ और है
रंग थे कल आँख में कुछ और ही
आज भी रक़्स-ए-शरर कुछ और है
लब पे मेरे है तबस्सुम का ग़ुबार
हाँ मगर ज़ख़्म-ए-जिगर कुछ और है
ख़ुद के होने का गुमाँ है भी तो क्या
सामने अपने मगर कुछ और है
शब में थीं चारों तरफ़ शादाबियाँ
हादिसा वक़्त-ए-सहर कुछ और है
हो गया है ख़त्म 'आदिल' रास्ता
पर तिरा अज़्म-ए-सफ़र कुछ और है
(767) Peoples Rate This