Hope Poetry of Adeem Hashmi
नाम | अदीम हाशमी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Adeem Hashmi |
जन्म की तारीख | 1946 |
मौत की तिथि | 2001 |
हम बहर हाल दिल ओ जाँ से तुम्हारे होते
तेरे लिए चले थे हम तेरे लिए ठहर गए
तमाम उम्र की तन्हाई की सज़ा दे कर
तअल्लुक़ अपनी जगह तुझ से बरक़रार भी है
शामिल था ये सितम भी किसी के निसाब में
मेरे रस्ते में भी अश्जार उगाया कीजे
क्यूँ मिरे लब पे वफ़ाओं का सवाल आ जाए
कोई पत्थर कोई गुहर क्यूँ है
किस हवाले से मुझे किस का पता याद आया
हम बहर-ए-हाल दिल ओ जाँ से तुम्हारे होते
इक पल बग़ैर देखे उसे क्या गुज़र गया
बस कोई ऐसी कमी सारे सफ़र में रह गई
ऐसा भी नहीं उस से मिला दे कोई आ कर
आग़ोश-ए-सितम में ही छुपा ले कोई आ कर