अदीब सहारनपुरी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का अदीब सहारनपुरी
नाम | अदीब सहारनपुरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Adeeb Saharanpuri |
मौत की तिथि | 1963 |
जन्म स्थान | Karachi |
यही महर ओ माह ओ अंजुम को गिला है मुझ से या-रब
राहत की जुस्तुजू में ख़ुशी की तलाश में
मंज़िलें न भूलेंगे राह-रौ भटकने से
हज़ार बार इरादा किए बग़ैर भी हम
बाँध कर अहद-ए-वफ़ा कोई गया है मुझ से
अपने अपने हौसलों अपनी तलब की बात है
वो पौ फटी वो किरन से किरन में आग लगी
नहीं किसी की तवज्जोह ख़ुद-आगही की तरफ़
नग़्मा-ए-इश्क़-ए-बुताँ और ज़रा आहिस्ता
मिरे शौक़-ए-जुस्तुजू का किसे ए'तिबार होता
मंज़िलें न भूलेंगे राह-रौ भटकने से
इक ख़लिश को हासिल-ए-उम्र-ए-रवाँ रहने दिया
इक ख़लिश को हासिल-ए-उम्र-ए-रवाँ रहने दिया
बख़्शे फिर उस निगाह ने अरमाँ नए नए