Sad Poetry of Abu Mohammad Sahar
नाम | अबु मोहम्मद सहर |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Abu Mohammad Sahar |
जन्म की तारीख | 1930 |
मौत की तिथि | 2002 |
तकमील-ए-आरज़ू से भी होता है ग़म कभी
रह-ए-इश्क़-ओ-वफ़ा भी कूचा-ओ-बाज़ार हो जैसे
इश्क़ को हुस्न के अतवार से क्या निस्बत है
हिन्दू से पूछिए न मुसलमाँ से पूछिए
हमें तन्हाइयों में यूँ तो क्या क्या याद आता है
ग़म-ए-हबीब नहीं कुछ ग़म-ए-जहाँ से अलग
बर्क़ से खेलने तूफ़ान पे हँसने वाले
ज़िंदगी ख़ाक-बसर शोला-ब-जाँ आज भी है
ज़मीर-ए-नौ-ए-इंसानी के दिन हैं
ये तो नहीं कि बादिया-पैमा न आएगा
वक़्त ग़मनाक सवालों में न बर्बाद करें
सब की आँखों में जो समाया था
सब इक न इक सराब के चक्कर में रह गए
माना अपनी जान को वो भी दिल का रोग लगाएँगे
ख़्वाबों का नश्शा है न तमन्ना का सिलसिला
खो के देखा था पा के देख लिया
काली ग़ज़ल सुनो न सुहानी ग़ज़ल सुनो
काम हर ज़ख़्म ने मरहम का किया हो जैसे
जब ये दावे थे कि हर दुख का मुदावा हो गए
इश्क़ की सई-ए-बद-अंजाम से डर भी न सके
हर ख़ौफ़ हर ख़तर से गुज़रना भी सीखिए
बस्तियाँ लुटती हैं ख़्वाबों के नगर जलते हैं
अब तक इलाज-ए-रंजिश-ए-बे-जा न कर सके