यार रूठा है हम सें मनता नहिं
यार रूठा है हम सें मनता नहिं
दिल की गर्मी सीं कुछ ओ पहनता नहिं
तुझ को गहना पहना के मैं देखूँ
हैफ़ है ये बनाव बनता नहिं
जिन नें उस नौ-जवान को बरता
वो किसी और को बरतता नहिं
कोफ़्त चेहरे पे शब की ज़ाहिर है
क्यूँ-के कहिए कि कुछ वचंता नहिं
शौक़ नहिं मुझ कूँ कुछ मशीख़त का
जाल मकड़ी की तरह तनता नहिं
तेरे तन का ख़मीर और ही है
आब ओ गिल इस सफ़ा सीं सनता नहिं
जियो दुनिया भी काम है लेकिन
'आबरू' बिन कोई करंता नहिं
(752) Peoples Rate This