रता है अबरुवाँ पर हाथ अक्सर लावबाली का
रता है अबरुवाँ पर हाथ अक्सर लावबाली का
हुनर सीखा है उस शमशीर-ज़न ने बेद-ए-माली का
हर इक जो उज़्व है सो मिसरा-ए-दिलचस्प है मौज़ूँ
मगर दीवान है ये हुस्न सर-ता-पा जमाली का
नगीं की तरह दाग़-ए-रश्क सूँ काला हुआ लाला
लिया जब नाम गुलशन में तुम्हारे लब की लाली का
रक़ीबाँ की हुआ नाचीज़ बाताँ सुन के यूँ बद-ख़ू
वगर्ना जग में शोहरा था सनम की ख़ुश-ख़िसाली का
हमारे हक़ में नादानी सूँ कहना ग़ैर का माना
गिला अब क्या करूँ उस शोख़ की मैं ख़ुर्द-साली का
यही चर्चा है मज्लिस में सजन की हर ज़बाँ उपर
मिरा क़िस्सा गोया मज़मूँ हुआ है शेर-ए-हाली का
तुम्हारा क़ुदरती है हुस्न आराइश की क्या हाजत
नहीं मुहताज ये बाग़-ए-सदा-सरसब्ज़ माली का
लगे है शीरीं उस को सारी अपनी उम्र की तल्ख़ी
मज़ा पाया है जिन आशिक़ नीं तेरे सुन के गाली का
मुबारक नाम तेरे 'आबरू' का क्यूँ न हो जग में
असर है यू तिरे दीदार की फ़र्ख़ुंदा-फ़ाली का
(830) Peoples Rate This