Heart Broken Poetry of Abrar Azmi
नाम | अबरार आज़मी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Abrar Azmi |
जन्म की तारीख | 1936 |
जन्म स्थान | Azamgarh |
तमाम रात वो पहलू को गर्म करता रहा
शायद तुम्हारी याद मिरे पास आ गई
आवाज़ों का बोझ उठाए सदियों से
गुम-शुदा
एहसास
उस ने कल भागते लम्हों को पकड़ रक्खा था
तुम्हारी बज़्म में जिस बात का भी चर्चा था
तन्हा उदास शब के सिवा कोई भी न था
सन्नाटे का दर्द निखारा करता हूँ
किस का है जुर्म किस की ख़ता सोचना पड़ा
ख़याल लम्स का कार-ए-सवाब जैसा था
धूप चमकी रात की तस्वीर पीली हो गई