गरचे नेज़ों पे सर है
गरचे नेज़ों पे सर है
मौत तो वक़्त पर है
कौन पत्थर उठाए
ये शजर बे-समर है
घोंसला ज़िंदगी का
साँस की शाख़ पर है
कोई दुश्मन नहीं है
मुझ को अपना ही डर है
शक भी कीजे तो किस पर
वो बड़ा मो'तबर है
ज़द में आँधी के अक्सर
एक मेरा ही घर है
अपनी पहचान रखना
भीड़ हर मोड़ पर है
मेरे मौला 'तपिश' को
इश्क़-ए-ख़ैर-उल-बशर है
(1113) Peoples Rate This