मुझे एहसास ये पल पल रहा है
मुझे एहसास ये पल पल रहा है
कि मेरे सर से सूरज ढल रहा है
ख़ुशा साथी वो पिछले मौसमों के
ये तन्हाई का आलम खल रहा है
बरा-ए-शब जलाओ मिशअल-ए-जाँ
थका-माँदा ये सूरज ढल रहा है
सफ़र में ये गुमाँ है हर क़दम पर
कि मेरे साथ कोई चल रहा है
रक़म थे जिस पे लम्हे बेश-क़ीमत
वो काग़ज़ आँसुओं से गल रहा है
तसव्वुर है नशा है धड़कनें हैं
'सुख़न' शे'रों में कोई ढल रहा है
(1226) Peoples Rate This