करते नहीं जफ़ा भी वो तर्क-ए-वफ़ा के साथ
करते नहीं जफ़ा भी वो तर्क-ए-वफ़ा के साथ
ये कौन सा सितम है दिल-ए-मुब्तला के साथ
अब वो जबीन-ए-शौक़ कहीं और क्यूँ झुके
वाबस्ता हो गई जो तिरे नक़्श-ए-पा के साथ
वारफ़्ता-ए-जमाल का आलम न पूछिए
दीवाना-वार उठती हैं नज़रें सदा के साथ
सुर्ख़ी तुम्हारे हाथ की कहती है साफ़ साफ़
शामिल है मेरे दिल का लहू भी हिना के साथ
तकमील-ए-आरज़ू की ख़ुशी और ग़म-ए-हयात
दोनों ही इब्तिदा से रहे इंतिहा के साथ
शामिल मिरी हयात में यूँ है ग़म-ए-हयात
जैसे ख़बर हो अपने किसी मुब्तदा के साथ
'वसफ़ी' मिरी हयात ने मंज़िल को पा लिया
कुछ दिन गुज़ार आया जो इक पारसा के साथ
(1428) Peoples Rate This