तुम्हारी चश्म ने मुझ सा न पाया
तुम्हारी चश्म ने मुझ सा न पाया
दिया सुर्मा भी और चिपका न पाया
ख़ुदा को क्या कहूँ पाया न पाया
कि वस्ल-ए-बे-ख़ुदी असला न पाया
बहुत सूरत को मैं तरसा न पाया
न पाया वो बहुत तरसा न पाया
सहाब-ए-तर ने बहर-ए-ख़ुश्क सब ने
हमारा दीदा-ए-तर सा न पाया
चले हम दिल जले इस बज़्म से यार
जले हाथों से इक बेड़ा न पाया
सदा सूरज ने दिन भर उस को ढूँडा
कभी वो चाँद का टुकड़ा न पाया
बहुत अच्छा हुआ अच्छी है क़िस्मत
मरीज़-ए-इश्क़ को अच्छा न पाया
जो इस गर्दन का नक़्शा है वो हम ने
सुराही-दार मोती का न पाया
दुर्र-ए-अश्क-ए-मुसलसल ऐ शह-ए-इश्क़
तिरी दौलत से ये सेहरा न पाया
बहुत सीधा बनाऊँगा फ़लक को
कि इस कज को कभी सीधा न पाया
(1312) Peoples Rate This