सितम सा कोई सितम है तिरा पनाह तिरी
सितम सा कोई सितम है तिरा पनाह तिरी
पड़ी है चार तरफ़ इक तराह तराह तिरी
तरीक़ पर जो नहीं तू है रह न मेरे साथ
वो राह मेरी है ऐ जान सुन ये राह तिरी
दिला तू इश्क़ में हर लहज़ा अश्क-ए-ख़ूनीं रो
कि सुर्ख़-रूई इसी से है रू-सियाह तिरी
मैं इतना बाज़ी-ए-उल्फ़त में क्यूँ न हूँ शश्दर
जो माँगो पाँच दो पड़ते हैं ख़्वाह-मख़ाह तिरी
ग़ज़ल जवश्त हो 'एहसाँ' तो वाह-वाह न कर
कहेगी ख़ल्क़ कि वाए है वाह-वाह तिरी
(1236) Peoples Rate This