Coupletss of Abdul Rahman Ehsan Dehlvi (page 2)
नाम | अब्दुल रहमान एहसान देहलवी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Abdul Rahman Ehsan Dehlvi |
गले से लगते ही जितने गिले थे भूल गए
गले से लगते ही जितने गिले थे भूल गए
फ़िलफ़िल-ए-ख़ाल-ए-मलाहत के तसव्वुर में तिरे
एक बोसे से मुराद-ए-दिल-ए-नाशाद तो दो
दिल-रुबा तुझ सा जो दिल लेने में अय्यारी करे
दिल में तुम हो न जलाओ मिरे दिल को देखो
डर अपने पीर से बी पीर पीर पीर न कर
चश्म-ए-मस्त उस की याद आने लगी
ब-वक़्त-ए-बोसा-ए-लब काश ये दिल कामराँ होता
अपनी ना-फ़हमी से मैं और न कुछ कर बैठूँ
अँधेरी रात को मैं रोज़-ए-इश्क़ समझा था
अनार-ए-ख़ुल्द को तू रख कि मैं पसंद नहीं
अगर बैठा ही नासेह मुँह को सी बैठ
आँखें मिरी फूटें तिरी आँखों के बग़ैर आह
आह-ए-पेचाँ अपनी ऐसी है कि जिस के पेच को
आग इस दिल-लगी को लग जाए