मिरी निगाह को जल्वों का हौसला दे दो
मिरी निगाह को जल्वों का हौसला दे दो
गुज़र-बसर का कोई भी तो आसरा दे दो
तुम्हारी बज़्म से जाता है ना-मुराद कोई
सफ़र-ब-ख़ैर की जान-ए-वफ़ा दुआ दे दो
अता पे हर्फ़ न आ जाए माँगने से मिरे
ख़ुदा हो मेरे तो फिर हस्ब-ए-मुद्दआ दे दो
मिटा दो मेरी निगाहों से तुम नुक़ूश तमाम
वगर्ना दूसरा मुझ को इक आइना दे दो
फ़रेब-ए-शरह-ए-तमन्ना भी खा ले अब ये दिल
लबों को जुरअत-ए-इज़हार-ए-मुद्दआ दे दो
जुनूँ-नवाज़-ओ-जुनूँ-ख़ेज़-ओ-सद-जुनूँ-सामाँ
तुम अपने जल्वों को ऐसी कोई अदा दे दो
अदू को शिकवा-ए-लज़्ज़त कोई न रह जाए
मिरे लहू को कुछ ऐसा ही ज़ाइक़ा दे दो
ग़ज़ल की आबरू तुम हो ग़ज़ल मुझे महबूब
शऊर-ए-फ़िक्र को उस्लूब-ए-ख़ुश-नुमा दे दो
ये दिल तो दुश्मन-ए-जानी है एक मुद्दत से
जो ग़म-नवाज़ हो ऐसा ग़म-आश्ना दे दो
लिबास-ए-कोहना ग़ज़ल का उतार कर 'तरज़ी'
ब-फ़ैज़ तब-ए-रसा इक नई क़बा दे दो
(1445) Peoples Rate This