Coupletss of Abdul Hamid
नाम | अब्दुल हमीद |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Abdul Hamid |
जन्म की तारीख | 1953 |
जन्म स्थान | Allahabad |
ज़वाल-ए-जिस्म को देखो तो कुछ एहसास हो इस का
ये क़ैद है तो रिहाई भी अब ज़रूरी है
उतरे थे मैदान में सब कुछ ठीक करेंगे
पाँव रुकते ही नहीं ज़ेहन ठहरता ही नहीं
लोगों ने बहुत चाहा अपना सा बना डालें
लौट गए सब सोच के घर में कोई नहीं है
फ़लक पर उड़ते जाते बादलों को देखता हूँ मैं
एक मिश्अल थी बुझा दी उस ने
दूर बस्ती पे है धुआँ कब से
दिन गुज़रते हैं गुज़रते ही चले जाते हैं
दम-ब-दम मुझ पे चला कर तलवार
बरसते थे बादल धुआँ फैलता था अजब चार जानिब