मुश्किल ये आ पड़ी है कि गर्दिश में जाम है
मुश्किल ये आ पड़ी है कि गर्दिश में जाम है
ऐ होश वर्ना मुझ को तिरा एहतिराम है
फ़ुर्सत का वक़्त ढूँढ के मिलना कभी अजल
तुझ को भी काम है अभी मुझ को भी काम है
आती बहुत क़रीब से ख़ुश्बू है यार की
जारी इधर उधर ही कहीं दौर-ए-जाम है
कुछ ज़हर को तरसते हैं कुछ मय में ग़र्क़ हैं
साक़ी ये तेरी बज़्म का क्या इंतिज़ाम है
मय और हराम? हज़रत-ए-ज़ाहिद ख़ुदा का ख़ौफ़
वो तो कहा गया था कि मस्ती हराम है
ऐ ज़ुल्फ़-ए-अम्बरीं ज़रा लहरा के फैलना
इक रात इस चमन में मिरा भी क़याम है
ऐ ज़िंदगी तू आप ही चुपके से देख ले
जाम-ए-अदम पे लिक्खा हुआ किस का नाम है
(1625) Peoples Rate This