जो भी तेरे फ़क़ीर होते हैं
जो भी तेरे फ़क़ीर होते हैं
आदमी बे-नज़ीर होते हैं
तेरी महफ़िल में बैठने वाले
कितने रौशन-ज़मीर होते हैं
फूल दामन में चंद ले लीजे
रास्ते में फ़क़ीर होते हैं
जो परिंदे की आँख रखते हैं
सब से पहले असीर होते हैं
देखने वाला इक नहीं मिलता
आँख वाले कसीर होते हैं
जिन को दौलत हक़ीर लगती है
उफ़ वो कितने अमीर होते हैं
जिन को क़ुदरत ने हुस्न बख़्शा हो
क़ुदरतन कुछ शरीर होते हैं
है ख़ुशी भी अजीब शय लेकिन
ग़म बड़े दिल-पज़ीर होते हैं
ऐ 'अदम' एहतियात लोगों से
लोग मुनकिर-नकीर होते हैं
(2393) Peoples Rate This