ना-काम कोशिश
अहमक़ क़ुमक़ुमो! बेवक़ूफ़ मशीनो!
तुम सब शायद सोचते होगे
अपनी तेज़ चका-चौंद रौशनी से
अपनी घड़-घड़ाहट से धमक से
मेरे अंदर किसी को
बेहाल करोगे ख़ौफ़-ज़दा कर दोगे!
उँह बे-कार न इतराओ
मेरे अंदर का कोई
कब का सो चुका
अब तो सोते में झुरझुरी भी नहीं लेता
अब तो केवल मैं हूँ
तुम सा तुम्हारे जैसा ''मैं''!
(1359) Peoples Rate This