मुतज़ाद ज़ाविए
और बिसात-ए-ख़याल बे-पायाँ
और मुअय्यन हदूद-ए-शरह-ओ-बयां
तेज़-रफ़्तार गर्दिश-ए-हालात
और आहिस्तगी-ए-उम्र रवाँ
अज्नबिय्यत का मुस्तक़िल इक बोझ
और शनासाइयों का बार-ए-गिराँ
अक़्ल की ख़ामी नारसी दिल की
और तसव्वुर-शिकन हक़ीक़त-ए-जाँ
मुख़्तलिफ़ हर वजूद पेश-ए-नज़र
और इम्कान-ए-वहदत-ए-इम्काँ
फ़िक्र उक़दा-कुशाइयों पे मुसिर
और सर-रिश्ते ही का ख़ुद फ़ुक़दाँ
इंतिहा सिलसिलों की ना-मालूम
और हर लम्हा सिलसिला-ए-जुम्बाँ
मुतवातिर मराहिल-ए-तालीम
और मुसलसल मदारिज-ए-निस्याँ
शोबा-हाय-ए-ख़्याल बे-तमईज़
और बहर-ए-शनाख़्त मोहर-ओ-निशाँ
चार जानिब सराहतों का हुजूम
और बहर-ए-रुमूज़ बे-पायाँ
सैल-ए-बैरूं रवाँ ब-तर्ज़-ए-दिगर
और जू-ए-अंदरूँ अलग सी रवाँ
एक खोई हुई फ़ज़ाए-हयात
और एहसास-ओ-फ़िक्र सब ग़लताँ
और साँसों की रहगुज़र पे हुजूम
और आँखों की रहगुज़र वीराँ
(1452) Peoples Rate This