कभी नुमायाँ कभी तह-नशीं भी रहते हैं
कभी नुमायाँ कभी तह-नशीं भी रहते हैं
यहीं पे रहते हैं हम और नहीं भी रहते हैं
भटकती नज़रों में हैं मुर्तकिज़ निगाहें भी
गुमाँ-कदों में कुछ अहल-ए-यक़ीं भी रहते हैं
अगरचे हम को मुक़द्दम है राह-ए-ख़िदमत-ए-ख़लक़
जो बाज़ आए तो अपने तईं भी रहते हैं
बजा शवाहिद ओ मंतिक़ क़ुबूल बहस ओ दलील
प हम ख़ता-ए-नज़र के क़रीं भी रहते हैं
हिजाब फ़िक्र-ओ-नज़र के उठा के देखो तो
हमारे फ़न में कई नाज़नीं भी रहते हैं
शबाहतें सी ग़ुबार-ए-हद-ए-निगाह में हैं
पस-ए-फ़लक कहीं अहल-ए-ज़मीं भी रहते हैं
तुम अपने ठोर-ठिकानों को याद रक्खो 'साज़'
हमारा क्या है कि हम तो कहीं भी रहते हैं
(1110) Peoples Rate This