याद कर कर के उसे वक़्त गुज़ारा जाए
याद कर कर के उसे वक़्त गुज़ारा जाए
किस को फ़ुर्सत है वहाँ कौन दोबारा आ जाए
शक सा होता है हर इक पे कि कहीं तू ही न हो
अब तिरे नाम से किस किस को पुकारा जाए
साइरा तुझ को बहुत याद हैं उस की बातें
क्यूँ न कुछ वक़्त तिरे साथ गुज़ारा जाए
जिस तरह पेड़ को बढ़ने नहीं देती कोई बेल
क्या ज़रूरी है मुझे घेर के मारा जाए
ऐन मुमकिन है कि हो उस से इलाज-ए-वहशत
शहर में ज़ोर से इक नाम पुकारा जाए
उस हसीं शख़्स की ख़ातिर जो कहा है 'ताबिश'
कम है इस शे'र को जितना भी सँवारा जाए
(3775) Peoples Rate This