Coupletss of Abbas Tabish (page 2)
नाम | अब्बास ताबिश |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Abbas Tabish |
जन्म की तारीख | 1961 |
जन्म स्थान | Lahore |
कुछ तो अपनी गर्दनें कज हैं हवा के ज़ोर से
ख़ूब इतना था कि दीवार पकड़ कर निकला
झोंके के साथ छत गई दस्तक के साथ दर गया
इश्क़ कर के भी खुल नहीं पाया
इस का मतलब है यहाँ अब कोई आएगा ज़रूर
इल्तिजाएँ कर के माँगी थी मोहब्बत की कसक
हम जुड़े रहते थे आबाद मकानों की तरह
हम हैं सूखे हुए तालाब पे बैठे हुए हंस
हिज्र को हौसला और वस्ल को फ़ुर्सत दरकार
हमें तो इस लिए जा-ए-नमाज़ चाहिए है
हमारे जैसे वहाँ किस शुमार में होंगे
घर पहुँचता है कोई और हमारे जैसा
फ़क़त माल-ओ-ज़र-ए-दीवार-ओ-दर अच्छा नहीं लगता
एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई 'ताबिश'
इक मोहब्बत ही पे मौक़ूफ़ नहीं है 'ताबिश'
दे इसे भी फ़रोग़-ए-हुस्न की भीक
बोलता हूँ तो मिरे होंट झुलस जाते हैं
बस एक मोड़ मिरी ज़िंदगी में आया था
बैठे रहने से तो लौ देते नहीं ये जिस्म ओ जाँ
अगर यूँही मुझे रक्खा गया अकेले में
अभी तो घर में न बैठें कहो बुज़ुर्गों से
आँखों तक आ सकी न कभी आँसुओं की लहर