जो हैं मज़लूम उन को तो तड़पता छोड़ देते हैं
जो हैं मज़लूम उन को तो तड़पता छोड़ देते हैं
ये कैसा शहर है ज़ालिम को ज़िंदा छोड़ देते हैं
अना के सिक्के होते हैं फ़क़ीरों की भी झोली में
जहाँ ज़िल्लत मिले उस दर पे जाना छोड़ देते हैं
हुआ कैसा असर मा'सूम ज़ेहनों पर कि बच्चों को
अगर पैसे दिखाओ तो खिलौना छोड़ देते हैं
अगर मा'लूम हो जाए पड़ोसी अपना भूका है
तो ग़ैरत-मंद हाथों से निवाला छोड़ देते हैं
मोहज़्ज़ब लोग भी समझे नहीं क़ानून जंगल का
शिकारी शेर भी कव्वों का हिस्सा छोड़ देते हैं
परिंदों को भी इंसाँ की तरह है फ़िक्र रोज़ी की
सहर होते ही अपना आशियाना छोड़ देते हैं
तअ'ज्जुब कुछ नहीं 'दाना' जो बाज़ार-ए-सियासत में
क़लम बिक जाएँ तो सच बात लिखना छोड़ देते हैं
(1677) Peoples Rate This