Sad Poetry of Aatish Bahawalpuri
नाम | अातिश बहावलपुरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aatish Bahawalpuri |
ख़ूगर-ए-लज़्ज़त-ए-आज़ार था इतना 'आतिश'
ग़म-ओ-अलम भी हैं तुम से ख़ुशी भी तुम से है
चारासाज़ों की चारा-साज़ी से
वो मेरे क़ल्ब को छेदेगा कब गुमान में था
सितम को उन का करम कहें हम जफ़ा को मेहर-ओ-वफ़ा कहें हम
मुझे उन से मोहब्बत हो गई है
लाख पर्दों में गो निहाँ हम थे
कमाल-ए-हुस्न का जिस से तुम्हें ख़ज़ाना मिला
इब्तिदा बिगड़ी इंतिहा बिगड़ी
हर्फ़-ए-शिकवा न लब पे लाओ तुम
आप की हस्ती में ही मस्तूर हो जाता हूँ मैं