रहज़नों के हाथ सारा इंतिज़ाम आया तो क्या
रहज़नों के हाथ सारा इंतिज़ाम आया तो क्या
फिर वफ़ा के मुजरिमों में मेरा नाम आया तो क्या
मेरे क़ातिल तुझ को आख़िर कौन समझाए ये बात
पर-शिकस्ता हो के कोई ज़ेर-ए-दाम आया तो क्या
फिर वो बुलवाया गया है कर्बला-ए-अस्र में
कूफ़ियों को फिर से शौक़-ए-एहतिमाम आया तो क्या
खो चुकी सारी बसीरत सो चुके अहल-ए-किताब
आसमानों से कोई ताज़ा पयाम आया तो क्या
जब कि उन आँखों की मशअल बाम पर रौशन नहीं
शहर में यासिर कोई माह-ए-तमाम आया तो क्या
(1268) Peoples Rate This