हज़ारों तरह अपना दर्द हम इस को सुनाते हैं
हज़ारों तरह अपना दर्द हम इस को सुनाते हैं
मगर तस्वीर को हर हाल में तस्वीर पाते हैं
बुझा दे ऐ हवा-ए-तुंद मदफ़न के चराग़ों को
सियह-बख़्ती में ये इक बद-नुमा धब्बा लगाते हैं
मुरत्तब कर गया इक इश्क़ का क़ानून दुनिया में
वो दीवाने हैं जो मजनूँ को दीवाना बताते हैं
इसी महफ़िल से में रोता हुआ आया हूँ ऐ 'आसी'
इशारे में जहाँ लाखों मुक़द्दर बदले जाते हैं
(1480) Peoples Rate This