Hope Poetry of Aasi Ramnagri
नाम | आसी रामनगरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aasi Ramnagri |
उन को मैं ने अपना कहा है
तुझे हम याद हर-दम ऐ सितम ईजाद करते हैं
क़फ़स-नसीबों का उफ़ हाल-ए-ज़ार क्या होगा
मंज़िल पे ले के पहुँचेगा अज़्म-ए-जवाँ मुझे
मानूस हो गए हैं ग़म-ए-ज़िंदगी से हम
लाला-ओ-गुल पे ख़िज़ाँ आज भी जब छाई है
हैं अहल-ए-चमन हैराँ ये कैसी बहार आई
ग़म को सबात है न ख़ुशी को क़रार है
दी गई तरतीब-ए-बज़्म-ए-कुन-फ़काँ मेरे लिए
धूप हालात की हो तेज़ तो और क्या माँगो
बाब-ए-क़फ़स खुलने को खुला है