दी गई तरतीब-ए-बज़्म-ए-कुन-फ़काँ मेरे लिए
दी गई तरतीब-ए-बज़्म-ए-कुन-फ़काँ मेरे लिए
ये ज़मीं मेरे लिए है आसमाँ मेरे लिए
दीदनी है ख़ुद ही अपने दिल के ज़ख़्मों की बहार
हेच है रंगीनी-ए-हर-गुलसिताँ मेरे लिए
ज़ौक़-ए-सज्दा चाहिए कैसा हरम कैसी कुनिश्त
आस्तान-ए-दोस्त है हर आस्ताँ मेरे लिए
जादा-ए-मेहर-ओ-वफ़ा में मर के ज़िंदा हो गया
मौत है मेरी हयात-ए-जाविदाँ मेरे लिए
अज़्म-ए-कामिल को मिरे हर-गाम पर मंज़िल मिली
बन गईं दुश्वारियाँ आसानियाँ मेरे लिए
हो मुबारक हज़रत-ए-ज़ाहिद को फ़िरदौस-ए-जिनाँ
है दयार-ए-दोस्त ख़ुल्द-ए-जावेदाँ मेरे लिए
हम-नवाओं को मुबारक हल्क़ा-ए-ज़ुल्फ़-ए-बुताँ
मुज़्तरिब ज़िंदाँ में होंगी बेड़ियाँ मेरे लिए
(1625) Peoples Rate This