असीरान-ए-क़फ़स ऐसा तो हो तर्ज़-ए-फ़ुग़ाँ अपना
असीरान-ए-क़फ़स ऐसा तो हो तर्ज़-ए-फ़ुग़ाँ अपना
कि हो सय्याद ख़ुद भी रफ़्ता रफ़्ता हम-ज़बाँ अपना
किए जा काम हाँ ऐ गर्दिश-ए-दौर-ए-ज़माँ अपना
हमें भी देखना है कैसे मिटता है निशाँ अपना
अदू हैं बिजलियाँ अपनी न दुश्मन आसमाँ अपना
हमें ख़ुद अपने हाथों फूँकते हैं आशियाँ अपना
न खो दे सुस्त-गामी हम को बाज़ी-गाह-ए-हस्ती में
न गर्द-ए-कारवाँ रह जाए बन कर कारवाँ अपना
चमन के पत्ते पत्ते पर हैं यारब बिजलियाँ क़ाबिज़
कहाँ ले जाएँ मुर्ग़ान-ए-चमन अब आशियाँ अपना
उरूस-ए-मंज़िल-ए-मक़्सूद मिल ही जाएगी इक दिन
यूँही चंदे रहा गरजा वो पैमा कारवाँ अपना
जला दें हम क़फ़स की तितलियाँ शो'ला-नवाई से
हर इक मुर्ग़-ए-चमन 'आसी' अगर हो हम-ज़बाँ अपना
(1397) Peoples Rate This