तिरे कूचे का रहनुमा चाहता हूँ
तिरे कूचे का रहनुमा चाहता हूँ
मगर ग़ैर का नक़्श-ए-पा चाहता हूँ
जहाँ तक हो तुझ से जफ़ा चाहता हूँ
कि मैं इम्तिहान-ए-वफ़ा चाहता हूँ
ख़ुदा से तिरा चाहना चाहता हूँ
मेरा चाहना देख क्या चाहता हूँ
कहाँ रंग-ए-वहदत कहाँ ज़ौक़-ए-वसलत
मैं अपने को तुझ से जुदा चाहता हूँ
बराबर रही हद्द-ए-यार-ओ-मोहब्बत
किसी को मैं बे-इंतिहा चाहता हूँ
कहाँ है तिरी बर्क़-ए-जोश-ए-तजल्ली
कि मैं साज़-ओ-बर्ग-ए-फ़ना चाहता हूँ
वो जब खो चुके मुझ को हस्ती से अपनी
तो कहते हैं अब मैं मिला चाहता हूँ
जुनून-ए-मोहब्बत में पंद-ए-अदू क्या
भला मैं किसी का बुरा चाहता हूँ
तबीअत की मुश्किल-पसंदी तो देखो
हसीनों से तर्क-ए-वफ़ा चाहता हूँ
जो दिल मैं ने चाहा तो क्या ख़ाक चाहा
कि दिल भी तो बे-मुद्दआ चाहता हूँ
ये हसरत की लज़्ज़त ये ज़ौक़-ए-तमन्ना
शब-ए-वस्ल उन से हया चाहता हूँ
सिवा इस के मैं क्या कहूँ तुम से 'आसी'
कि दरवेश हो तुम दुआ चाहता हूँ
(1717) Peoples Rate This