Ghazals of Aasi Ghazipuri
नाम | आसी ग़ाज़ीपुरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aasi Ghazipuri |
जन्म की तारीख | 1834 |
मौत की तिथि | 1917 |
ज़ख़्म-ए-दिल हम दिखा नहीं सकते
वो क्या है तिरा जिस में जल्वा नहीं है
वहाँ पहुँच के ये कहना सबा सलाम के बाद
उसी के जल्वे थे लेकिन विसाल-ए-यार न था
तिरे कूचे का रहनुमा चाहता हूँ
ताब-ए-दीदार जू लाए मुझे वो दिल देना
सारे आलम में तेरी ख़ुशबू है
रविश उस चाल में तलवार की है
क़तरा वही कि रू-कश-ए-दरिया कहें जिसे
फिर मिज़ाज उस रिंद का क्यूँकर मिले
न मेरे दिल न जिगर पर न दीदा-ए-तर पर
कुछ कहूँ कहना जो मेरा कीजिए
कलेजा मुँह को आता है शब-ए-फ़ुर्क़त जब आती है
इतना तो जानते हैं कि आशिक़ फ़ना हुआ
हिर्स दौलत की न इज़्ज़ ओ जाह की
एक जल्वे की हवस वो दम-ए-रेहलत भी नहीं
ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई