Sad Poetry of Aashufta Changezi
नाम | आशुफ़्ता चंगेज़ी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aashufta Changezi |
जन्म की तारीख | 1956 |
मौत की तिथि | ? |
जन्म स्थान | Aligarh |
ये बात याद रखेंगे तलाशने वाले
तुझ को भी क्यूँ याद रखा
तू कभी इस शहर से हो कर गुज़र
तेज़ी से बीतते हुए लम्हों के साथ साथ
तेरी ख़बर मिल जाती थी
सफ़र तो पहले भी कितने किए मगर इस बार
सभी को अपना समझता हूँ क्या हुआ है मुझे
कहा था तुम से कि ये रास्ता भी ठीक नहीं
हमें भी आज ही करना था इंतिज़ार उस का
है इंतिज़ार मुझे जंग ख़त्म होने का
घर की हद में सहरा है
दरियाओं की नज़्र हुए
बुरा मत मान इतना हौसला अच्छा नहीं लगता
'आशुफ़्ता' अब उस शख़्स से क्या ख़ाक निबाहें
आँख खुलते ही बस्तियाँ ताराज
वापसी
तय-शुदा मौसम
सहीह कह रहे हो
क़िस्सा-गो
ख़ुदा की जगह ख़ाली है
आवारा परछाइयाँ
ये भी नहीं बीमार न थे
तुम ने लिक्खा है लिखो कैसा हूँ मैं
ताबीर इस की क्या है धुआँ देखता हूँ मैं
सदाएँ क़ैद करूँ आहटें चुरा ले जाऊँ
सभी को अपना समझता हूँ क्या हुआ है मुझे
रोने को बहुत रोए बहुत आह-ओ-फ़ुग़ाँ की
पनाहें ढूँढ के कितनी ही रोज़ लाता है
ख़बर तो दूर अमीन-ए-ख़बर नहीं आए
जिस से मिल बैठे लगी वो शक्ल पहचानी हुई